द साइंटिफिक एंड टेक्निकल अवॉर्ड प्राइज

The Academy Awards for scientific and technical achievements

प्रश्न-4 जनवरी, 2017 को किस भारतीय को ‘द साइंटिफिक एंड टेक्निकल अवॉर्ड प्राइज’ का प्रतिष्ठित तकनीकी पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) शुभम चटर्जी
(b) पराग हवलदान
(c) तपन दास
(d) सी.वी. सुब्रमण्यम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जनवरी, 2017 को बेवर्ली हिल्स अमेरिका में वैज्ञानिक एवं तकनीकी की उपलब्धियों हेतु एकेडमी एवार्ड (Academy Awards For Scientfic and Technical Achievments) की घोषणा की गयी।
  • इस बार 18 वैज्ञानिकी एवं तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी उपलब्धियों को इस पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
  • जिसके तहत 34 व्यक्तियों एवं पांच संगठनों को सम्मानित किया जाएगा।
  • इन व्यक्तियों में आईआईटी-खड़गपुर के पूर्व भारतीय छात्र पराग हवलदार को भी सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई।
  • ‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ द्वारा दिए जाने वाले इस अवॉर्ड को ‘तकनीकी का ऑस्कर’ भी कहा जाता है।
  • उन्हें यह अवॉर्ड सोनी पिक्चर इमेजवर्क्स के लिए अभिव्यक्ति आधारित चेहरे के प्रदर्शन को विकसित करने के लिए दिया जाएगा।
  • पराग हवलदार सोनी पिक्चर इमेजवर्क्स में बतौर सॉफ्टवेयर सुपरवाइजर काम करते हैं।
  • उन्होंने वर्ष 1991 में आईआईटी खड़गपुर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियंरिग की डिग्री हासिल की थी।
  • उन्हें यह अवॉर्ड 11 फरवरी, 2017 को प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.oscars.org/news/18-scientific-and-technical-achievements-be-honored-academy-awards-0
https://iitkgp.org/content/iit-kgp-alumnus-wins-oscar-sci-tech-award-2017
http://www.asianage.com/newsmakers/080117/iit-engineer-to-recieve-technical-award-at-oscars.html
http://indianexpress.com/article/education/iit-kharagpur-alumnus-parag-havaldar-wins-technical-achievement-oscar-4466819/