द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला)

The million formers school

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किन फसलों को खरीदने की घोषणा की?
(a) चना, मसूर
(b) अरहर, प्याज
(c) मूंग, चना
(d) उड़द, मूंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2017 को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल’ (किसान पाठशाला) का शुभारंभ अपने सरकारी आवास पर किया।
  • इस कार्यक्रम के तहत 15 हजार पाठशालाओं के आयोजन के माध्यम से प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण व संवर्द्धन के संबंध में जागरूक करने के साथ ही किसानों की आय दोगुना करने हेतु कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संचालित सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजनान्तर्गत 10 फार्म मशीनरी बैंकों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी गई।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पारदर्शी किसान सेवा योजना का मोबाइल ऐप भी लांच किया।
  • कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने किसान पाठशाला में किसानों को दी जाने वाली जानकारी के संबंध में पुस्तिका तथा 5 वर्ष में किसानों की आय दोगुना करने के संबंध में पुस्तिका का विमोचन भी किया।
  • किसान पाठशाला का आयोजन चयनित न्याय पंचायतों में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के बंद होने के बाद शाम 4 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।
  • प्रथम चरण में इसका आयोजन 5-9 दिसंबर, 2017 तक तथा द्वितीय चरण में 11-15 दिसंबर, 2017 तक किया जाएगा।
  • राज्य सरकार आगामी मार्च से जून तक 60 हजार हेक्टेयर असिंचित भूमि को सिचिंत करने का प्रबंधन करेगी।
  • राज्य सरकार ने पहली बार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उड़द एवं मूंग को क्रय करने की घोषणा की।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=821