द कॉमनवेल्थ एट 70: फ्रॉम वेस्टमिनिस्टर टू द वर्ल्ड

The Commonwealth at 70' Book
प्रश्न-25 जून, 2019 को ‘कॉमनवेल्थ एट 70’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ था?
(a) मैनचेस्टर
(b) वेस्टमिनिस्टर एबे
(c) ग्लास्गो
(d) नॉटिंघम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी भारत का एकमात्र स्कूल है, जिसे ‘द कॉमनवेल्थ एट 70: फ्रॉम वेस्टमिनिस्टर टू द वर्ल्ड’ पुस्तक में प्रकाशित किया गया है।
  • इस पुस्तक को लंदन के लोकप्रिय प्रकाश ‘सेंट जेम्सेज हाउस एंड द हिस्ट्री ऑफ पार्लियामेंट ट्रस्ट’ द्वारा प्रकाशित किया गया।
  • कॉमनवेल्थ के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25 जून, 2019 को वेस्टमिनिस्टर एबे (यूके) में आयोजित कार्यक्रम ‘कॉमनवेल्थ एट 70’ में आदित्य बिड़ला एकेडमी की मुखिया नीरजा बिड़ला ने भाग लिया था।
  • वर्ष 1949 में कॉमनवेल्थ का जन्म हुआ था। इस पुस्तक में आधुनिक इतिहास के इस प्रमुख घटना का वर्णन तथा पिछले सात दशकों में इसके विकास और प्रभाव की व्याख्या है।
  • उल्लेखनीय है कि आदित्य बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी भारत का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान है, जो बच्चों की जन्मजात प्रतिभा को विकसित करने और एक सीखने योग्य माहौल बनाने का प्रयास करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/the-aditya-birla-world-academy-is-the-only-indian-school-to-feature-in-the-commonwealth-at-70-book-119070900863_1.html

https://www.theweek.in/wire-updates/business/2019/07/09/pwr28–the%20aditya%20birla%20world%20academy.html

http://thecommonwealth.org/commonwealth-70