विश्व UFO दिवस

World UFO Day
प्रश्न-विश्व UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स) दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है-
(a) 12 जुलाई को
(b) 4 जुलाई को
(c) 8 जुलाई को
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 2 जुलाई, 2019 को दुनिया भर में ‘विश्व UFO (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स) दिवस मनाया गया।
  • यह वर्ष 2001 से मनाया जा रहा है।
  • इस दिवस का आयोजन ऐसे लोगों के लिए किया जाता है, जो यह मानते हैं, कि ब्रह्मांड में हम पृथ्वीवासी अकेले नहीं हैं बल्कि पृथ्वी के अलावा कई अन्य ग्रहों पर भी जीवन है और वहां एलियन्स (परग्रही) बसते हैं।
  • विश्व यूएफओ दिवस इन एलियन्स और अन्य दुनिया से पृथ्वी की ओर आने वाली अज्ञात उड़न तश्तरियों या कोई ऐसी ही अन्य चीजों के पृथ्वी की ओर आने पर दृष्टि बनाए रखने को प्रेरित करता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldufoday.com/

https://www.firstpost.com/tech/science/world-ufo-day-heres-a-day-to-celebrate-the-mysterious-saucers-in-the-sky-4645911.html

https://www.aljazeera.com/news/2019/07/world-ufo-day-190702083230550.html