खसरा मुक्त देश

WHO declares Sri Lanka ‘measles-free’ nation
प्रश्न-9 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस देश को खसरा मुक्त देश घोषित किया?
(a) भूटान
(b) मालदीव
(c) श्रीलंका
(d) तिमोर-लेस्ते
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने श्रीलंका को खसरा (Measles) मुक्त घोषित किया।
  • श्रीलंका डब्ल्यूएचओ द्वारा खसरा मुक्त घोषित होने वाला दक्षिण एशिया का 5 वां देश है, इससे पूर्व वर्ष 2017-18 में भूटान, मालदीव, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक (DPR) ऑफ कोरिया और पूर्वी तिमोर खसरा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं।
  • विगत वर्ष श्रीलंका के साथ ही 5 अन्य देशों बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और तिमोर-लेस्ते ने रूबेला पर नियंत्रण हासिल कर लिया था।
  • किसी बीमारी का उन्मूलन तब घोषित किया जाता है, जब उस बीमारी के एक भी मामले विगत तीन वर्षों में संज्ञान में न आए हों।
  • जब कोई देश वर्ष 2008 के मामलों की तुलना में रूबेला के मामलों में 95 प्रतिशत तक की कमी लाने में सफल रहता है, तब उसे रूबेला नियंत्रित देश माना जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.searo.who.int/mediacentre/releases/2019/1712/en/