द्वीप विकास एजेंसी की दूसरी बैठक

Second meeting of Island Development Agency

प्रश्न-हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी की दूसरी बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान एवं निकोबार
(c) नई दिल्ली
(d) पुडुचेरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 नवंबर, 2017 को गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में द्वीप विकास एजेंसी की दूसरी बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में द्वीप विकास एजेंसी (आईडीए) द्वारा 9 द्वीपों के समग्र विकास हेतु विस्तृत मास्टर प्लान और विकास योजनाओं की आवधारणा की समीक्षा की गई।
  • इन 9 द्वीपों में से चार अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के स्मिथ, रॉस, लांग, एविस तथा पांच लक्षद्वीप के मिनिकॉय, बंगाराम, थिन्नकारा, चेरियम और सुहेली शामिल हैं।
  • यह परियोजना नीति आयोग द्वारा संचालित है जिसका उद्देश्य इन द्वीपों की सामुद्रिक अर्थव्यवस्था के विकास हेतु प्रोत्साहन प्रदान करना है।
  • इस बैठक में उत्तरी अंडमान और निकोबार द्वीप में डिगलीपुर के निकट शिबपुर स्थित नौसेना वायु स्टेशन को संयुक्त उपभोक्ता हवाई अड्डे के रूप में परिवर्तन करने का निर्णय किया गया।
  • बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि पर्यटन क्षमता को बढ़ाने के लिए मिनिकॉय द्वीप में पीपीपी पैकेज (PPP Peckage) विकसित किए जाएं, जिसमें संयुक्त उपयोग हवाई अड््डा भी शामिल हो।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173317
http://www.hindustantimes.com/india-news/on-the-cards-new-airport-at-lakshadweep-to-promote-tourism-tuna-fishing-industry/story-GEBE174pPBaoCQ150sp6jP.html