द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था समझौता

प्रश्न-28 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक और किस बैंक के बीच द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था (BSA) हेतु हस्ताक्षरित समझौता प्रभावी हुआ?
(a) बैंक ऑफ चाइना
(b) बैंक ऑफ जापान
(c) बैंक ऑफ अमेरिका
(d) स्विस बैंक कॉरपोरेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 फरवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक और बैंक ऑफ जापान के बीच द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था (BSA – Bilateral Swap Arrangement) हेतु हस्ताक्षरित समझौता प्रभावी हुआ।
  • द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था (बीएसए) के संबंध में अक्टूबर, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टोक्यो यात्रा के दौरान विचार-विमर्श किया गया था।
  • इस द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था (बीएसए) से भारत की 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच हो सकेगी, जबकि इससे पूर्व बीएसए में 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच का प्रावधान था।
  • इस द्विपक्षीय विनिमय व्यवस्था (बीएसए) को जनवरी, 2019 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की थी।
  • भारत स्वीकृत 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उपयोग अपनी घरेलू मुद्रा हेतु भुगतान की शेष राशि या अल्पकालिक तरलता के उचित स्तर को बनाए रखने के लिए कर सकता है।

लेखक – विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1566638