7 राज्यों में विमानन बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रश्न-22 फरवरी, 2019 को नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 7 राज्यों में स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कितने हवाई अड्डों में विमानन बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2019 को नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 राज्यों में स्थित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के 8 हवाई अड्डों में विमानन बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
  • इन हवाई अड्डों में त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा, कालीकट हवाई अड्डा (केरल), मंगलुरू हवाई अड्डा (कर्नाटक), मदुरई हवाई अड्डा (तमिलनाडु), रूपसी हवाई अड्डा (असम), जयपुर हवाई अड्डा (राजस्थान), अमृतसर हवाई अड्डा (पंजाब) और इम्फाल हवाई अड्डा (मणिपुर) शामिल है।
  • भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के इन 8 हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे को उन्नत और पुनर्जीवित करने में 620 करोड़ रुपये व्यय किया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस वर्ष जनवरी में मुंबई में आयोजित वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन, 2019 में ‘सभी के लिए उड़ान’ (Flying for all) के साथ विजन, 2040 दस्तावेज जारी किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188874
http://www.uniindia.com/prabhu-launches-aviation-infra-projects-worth-rs-620-cr-in-7-states/business-economy/news/1508429.html