एचएएल और सीपीडब्ल्यूडी में समझौता

प्रश्न-तुमकुर प्लांट (कर्नाटक) स्थित ग्रीन फील्ड परिसर में स्थापित किए जा रहे नए हेलीकॉप्टर कारखाने में कितने टन श्रेणी के हेलीकाप्टरों का निर्माण किया जाएगा?
(a) 3-5 टन
(b) 3-10 टन
(c) 3-12 टन
(d) 3-15 टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 फरवरी, 2019 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के बीच तुमकुर (कर्नाटक) में स्थित ग्रीन फील्ड हेलीकॉप्टर कारखाने में दूसरे चरण के बुनियादी ढांचा विकास कार्यों के निष्पादन हेतु समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन पर बंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया के दौरान हस्ताक्षर किया गया।
  • दूसरे चरण के कार्यों में संरचनात्मक असेम्बली के लिए बुनियादी ढांचे का विकास और तुमकुर में हेलीकॉप्टरों को लैस (सुसज्जित) करना शामिल है।
  • नया हेलीकॉप्टर कारखाना तुमकुर प्लांट स्थित ग्रीन फील्ड परिसर में 615 एकड़ में स्थापित किया जा रहा है।
  • इस कारखाने में 3-12 टन श्रेणी के हेलीकॉप्टरों का निर्माण किया जाएगा।
  • इसमें अत्याधुनिक विनिर्माण, संरचनात्मक असेम्बली, फाइनल असेम्बली-लाइन सुविधाएं, हेली-रनवे, एयरोड्रम कर्मचारियों के लिए आवासीय टाउनशिप, मनोरंजन सुविधाएं, अच्छी तरह से सुसज्जित प्रशिक्षण केंद्र और विकास केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://hal-india.co.in/HAL%20Signs%20MoU%20with%20CPWD%20for%20Stage-2%20Works%20of%20New%20Helicopter%20Factory%20in%20Tumakuru/ND__257
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=188880