द्वितीय विश्व इंटरनेट सम्मेलन

Second World Internet Conference

प्रश्न-द्वितीय विश्व इंटरनेट सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) चीन
(b) भारत
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • द्वितीय विश्व इंटरनेट सम्मेलन का आयोजन 16-18 दिसंबर, 2015 में चीन के जिझियांग (Zhejiang) प्रांत के वुजहेन (Wuzhen) में आयोजित किया गया। इसे ‘वुजहेन सम्मेलन’ भी कहा जाता है।
  • इस सम्मेलन की विषयवस्तु (Theme) ‘साझा भाग्य का साइबर स्पेस समुदाय बनाने के लिए एक अंतर्सबद्ध विश्व सभी के द्वारा साझा एवं संचालित किया जा रहा’ (An Interconnected World Shared and Governed by all-Building a Cyberspace Community of Shared Destiny) है।
  • सम्मेलन में वैश्विक इंटरनेट संचालन, साइबर सुरक्षा, आर्थिक संवृद्धि के इंजन के रूप में इंटरनेट उद्योग, प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
  • यह सम्मेलन एक साइबरस्पेस समुदाय बनाने का मंच प्रदान करता है, जिसमें पारस्परिक विकास तथा जोखिमों का सामना सामूहिक रूप से किया जाय।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.wicwuzhen.cn/system/2015/07/17/020744492.shtml
http://www.wicwuzhen.cn/english/