द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन, 2018

प्रश्न-26-27 जुलाई, 2018 के मध्य ‘द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) भोपाल
(c) लखनऊ
(d) मुंबई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26-27 जुलाई, 2018 के मध्य द्वितीय युवा पुलिस अधीक्षक सम्मेलन (2nd Conference of Superintendent of Police), 2018 नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का आयोजन पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPR & D) द्वारा किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘भारतीय पुलिस बलों के लिए आगाह करने वाली पुलिस कार्यवाही और समकालीन चुनौतियां’ (Predictive Policing and Conemporary Challenges for Indian Police Forces)
  • इसका उद्देश्य कृत्रिम बौद्धिकता, आगाह करने वाली पुलिस कार्यवाही, अपराध विश्लेषण, महत्वपूर्ण आंकड़ों का विश्लेषण भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी साइबर अपराध निगरानी एवं ट्रैकिंग, यूएवी, सीसीटीवी उपकरण जैसे क्षेत्रों में युवा पुलिस अधीक्षकों और कमांडेंटों को परिचित कराना है, ताकि नागरिकों को कारगर पुलिस सेवाएं प्रदान की जा सकें।
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिसबलों के 100 से अधिक पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भाग लिए।
  • सम्मेलन के साथ विभिन्न विशेषज्ञ साझीदारों और हितधारकों के सहयोग से एक राष्ट्र स्तरीय पुलिस प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1540013
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx
http://ficci.in/events-page.asp?evid=23867