देहरादून एरिना का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में उत्तराखंड सरकार के साथ हुए समझौते के तहत देहरादून एरिना में निजी-सार्वजनिक भागीदारी के अंतर्गत राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का संचालन एवं देखभाल का कार्य आगामी 30 वर्षों तक किस निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा?
(a) आईजीएफएस
(b) आईकेएलएस
(c) आईएलएफएस
(d) सीपीसीएन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मई, 2018 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रायपुर, देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में देहरादून एरिना का शुभारंभ किया।
  • देहरादून एरिना में निजी-सार्वजनिक भागीदारी के अंतर्गत राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का संचालन एवं देखभाल का कार्य आगामी 30 वर्षों तक निजी कंपनी आईएलएफएस द्वारा किया जाएगा।
  • इस संबंध में मुख्यमंत्री तथा खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय की उपस्थिति में खेल विभाग उत्तराखंड सरकार तथा निजी कंपनी आईएलएफएस के बीच एक समझौता हुआ।
  • इस समझौते से खेलों मुख्यतः क्रिकेट को ग्रासरूट लेवल तक प्रोत्साहित करने में सहायता प्राप्त होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cm.uk.gov.in/upload/pressrelease/Pressrelease-2559.pdf