देश में लगातार लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री

प्रश्न-हाल ही में देश में लगातार लंबे समय तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री कौन बने?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) गेगां अपांग
(c) डॉ. रमन सिंह
(d) पवन चामलिंग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 30 अप्रैल, 2018 को सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग देश में लगातार सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाले व्यक्ति बने।
  • उन्होंने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे ज्योति बसु का रिकॉर्ड तोड़ा। गौरतलब है कि 30 अप्रैल, 2018 को पवन चामलिंग ने अपने पद पर 23 वर्ष, चार महीने और 18 दिन पूरे किए।
  • उन्होंने पहली बार 12 दिसंबर, 1994 को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
  • जबकि ज्योति बसु 23 वर्ष, 4 माह और 17 दिन तक मुख्यमंत्री पद पर रहे थे।

संबंधित लिंक
http://www.sikkimexpress.com/NewsDetails?ContentID=10095
http://www.thehindu.com/news/national/pawan-kumar-chamling-becomes-longest-serving-chief-minister-surpassing-jyoti-basus-record/article23720589.ece
http://www.rediff.com/news/report/sikkims-pawan-chamling-becomes-indias-longest-serving-chief-minister/20180430.htm