भारत एवं चीन के मध्य सीमा पार व्यापार पुनः शुरू

प्रश्न-हाल ही में भारत एवं चीन के मध्य सीमा पार व्यापार कहां से पुनः शुरू किया गया?
(a) नाथुला दर्रा
(b) लिपुलेख दर्रा
(c) बनिहाल दर्रा
(d) काराकोरम दर्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मई, 2018 को नाथुला दर्रा (सिक्किम) से भारत एवं चीन के मध्य व्यापार पुनः शुरू किया गया।
  • वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद से दोनों देशों के मध्य व्यापार बन्द कर दिया गया था, जिसे वर्ष 2006 से पुनः शुरू किया गया।
  • जो कि वर्ष 2017 में डोकलाम विवाद के कारण पुनः बाधित रहा।
  • ध्यातव्य है कि 2016-17 में नाथुला दर्रा से भारत एवं चीन के मध्य लगभग 3.54 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था।
  • नाथुला दर्रा 14,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/sino-indian-border-trade-via-nathu-la-resumes-118050101083_1.html
http://www.newsbharati.com/Encyc/2018/5/2/India-China-Nathu-La-Trade-Resumes.html
https://voiceofsikkim.com/2018/05/01/12th-ed-of-indo-china-nathula-sikkim-trade-resume-for-2018/
https://www.hindustantimes.com/kolkata/on-monday-nathu-la-opened-for-trade-between-india-and-china/story-UcPSr5w65QORMf7uu3iZKO.html