देवधर ट्रॉफी-2014-15

प्रश्न-देवधर ट्रॉफी 2014-15 का खिताब किस टीम ने जीता है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) मध्य क्षेत्र
(c) पश्चिमी क्षेत्र
(d) उत्तरी क्षेत्र
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • भारत की घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता देवधर ट्रॉफी का फाइनल 3 दिसंबर, 2014 को वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में संपन्न हुआ।
  • देवधर ट्रॉफी-2014-15 का खिताब ईस्ट जोन (पूर्वी क्षेत्र) ने गत वर्ष के चैम्पियन पश्चिमी क्षेत्र को 24 रनों से हराकर जीत लिया।
    पूर्वी क्षेत्र के गेंदबाज ए. बी. डिन्डा ने फाइनल मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट हासिल किए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
  • इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली 5 टीमें, 5 क्षेत्रों- पूर्वी क्षेत्र, पश्चिमी क्षेत्र, उत्तरी क्षेत्र, दक्षिणी क्षेत्र तथा मध्य क्षेत्र से प्रतिभाग करती हैं।
  • पूर्व क्षेत्र के कप्तान मनोज तिवारी तथा पश्चिमी क्षेत्र के कप्तान युसुफ पठान थे।
  • देवधर ट्रॉफी‘अ’श्रेणी का घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंन्ट है, जिसका नामकरण प्रो. डी.वी. देवधर के नाम पर किया गया।
  • प्रो. डी.वी. देवधर को‘ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ इंडियन क्रिकेट’के नाम से जाना जाता है।
  • ध्यातव्य है कि, वर्ष 1973-74 में प्रारम्भ हुए देवधर ट्रॉफी को अभी तक सबसे अधिक 13 बार उत्तरी क्षेत्र ने जीता है। प्रथम देवधर ट्रॉफी का खिताब दक्षिण क्षेत्र ने जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bcci.tv/prof-d-b-deodhar-trophy-2014-15/news/2014/news/9119/report-ez-vs-wz-deodhar-trophy-final
http://www.espncricinfo.com/deodhar-trophy-2013-14/content/current/series/649121.html
http://www.cricbuzz.com/cricket-schedule/series/2308/deodhar-trophy-2014-15
http://www.espncricinfo.com/deodhar-trophy-2014-15/engine/match/776107.html