दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप-2016

India beat Pakistan in Asia Cup T20 cricket of blind

प्रश्न-दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप-2016 का खिताब किसने जीता है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2015 को दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप का पहला संस्करण भारत में संपन्न हुआ।
  • 24 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, कोच्चि में खेले गये फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये।
  • पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में मात्र 18.2 ओवर में 164 रन बनाकर 44 रनों से हार गयी।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम वर्ष 2012 में टी-20- विश्वकप और वर्ष 2014 विश्वकप में पाकिस्तान टीम को हराकर खिताब जीत चुकी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indiatoday.intoday.in/story/india-beat-pakistan-to-win-first-t20-blind-asia-cup/1/578730.html
http://www.patrika.com/news/cricket/india-beat-pakistan-to-win-first-t20-blind-asia-cup-1165329/
http://www.sportstarlive.com/cricket/indian/india-beat-pakistan-to-win-blind-t20-asia-cup/article8148151.ece