दूसरी यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता, 2019

प्रश्न-18 दिसंबर, 2019 को दूसरी यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) न्यूयॉर्क
(d) वाशिंगटन डीसी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2019 को दूसरी यूएस-इंडिया 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता (2nd US-India 2+2 Ministerial Dialogue), 2019 वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) में संपन्न हुआ।
  • इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारतीय शिष्ट मंडल का नेतृत्व किया।
  • जबकि विदेश मंत्री (Secretery of State) माइक आर. पोम्पियो और रक्षा मंत्री (Secretary of Defence) मार्क.टी. इश्पर (Mark T. Esper) अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
  • इस बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
  • बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक (रणनीतिक एवं सुरक्षा से संबंद्ध) मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि भारत और अमरीका के बीच प्रथम 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता सितंबर, 2018 में हुआ था।
  • इसका उद्देश्य भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक भागीदारी के लिए सकारात्मक और दूरदर्शी दृष्टिकोण उपलब्ध कराना तथा राजनयिक और सुरक्षा प्रयासों में तालमेल को प्रोत्साहन देना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://mea.gov.in/bilateral-documents.htm?dtl/32227/Joint+Statement+on+the+Second+IndiaUS+2432+Ministerial+Dialogue
https://www.indiatoday.in/india/story/india-us-dialogue-narendra-modi-donald-trump-1629257-2019-12-18
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1597569