दूरसंचार नेटवर्क से कार्बन उत्सर्जन में कमी हेतु सिफारिश

Trai for 40% carbon emission cut in telecom networks by 2023

प्रश्न-हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकारण (TRAI) ने वर्ष 2011-12 को आधार वर्ष मानते हुए वर्ष 2022-23 तक दूरसंचार नेटवर्क से कार्बन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत तक कटौती का सुझाव दिया है?
(a) 25 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 35 प्रतिशत
(d) 40 प्रतिशत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2017 में भारतीय दूर संचार नियामक प्राधिकारण (TRAI) ने वर्ष 2011-12 को आधार वर्ष मानते हुए वर्ष 2022-23 तक दूरसंचार नेटवर्क से कार्बन उत्सर्जन में 40 प्रतिशत तक कटौती का सुझाव दिया।
  • ट्राई के अनुसार कार्बन उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य वर्ष 2019-20 तक 30 प्रतिशत और वर्ष 2022-23 तक 40 प्रतिशत होना चाहिए।
  • दूरसंचार नियामक ने सुझाव दिया है कि सरकार को अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी के उपयोग हेतु विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए लाभ दूरसंचार ऑपरेटरों को भी उपलब्ध कराना चाहिए।
  • ट्राई द्वारा यह भी सिफारिश की गई है कि मार्च के बाद 45 दिनों के भीतर प्रति वर्ष दूरसंचार आपरेटरों द्वारा कार्बन फुटप्रिंट की रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/trai-for-40percent-carbon-emission-cut-in-telecom-networks-by-2023/1/1073787.html
https://telecom.economictimes.indiatimes.com/news/trai-for-40-carbon-emission-cut-in-telecom-networks-by-2023/61194972
http://www.theweek.in/news/biz-tech/trai-for-40-percent-carbon-emission-cut-in-telecom-networks.html
http://indianexpress.com/article/technology/trai-wants-telecom-networks-to-40-per-cent-carbon-emissions-cut-by-2023-4904482/