‘जीआईसी’ शेयर बाजार में सूचीबद्ध

GIC Re makes tepid debut on D-St, lists at 6.8% discount over issue price

प्रश्न-हाल ही में देश की सबसे बड़ी जीआईसी री इंश्योरेंस कंपनी जनरल इंश्योरेंस कार्प ऑफ इंडिया (जीआईसी) शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। एनएसई पर इन कंपनी का शेयर कितनी राशि के प्रति शेयर के मूल्य पर सूचीबद्ध किया गया?
(a) 650 रुपये
(b) 750 रुपये
(c) 850 रुपये
(d) 912 रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अक्टूबर, 2017 को देश की सबसे बड़ी जीआईसी री इंश्योरेंस कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉर्प ऑफ इंडिया (जीआईसी) शेयर बाजार मे सूचीबद्ध हो गई।
  • इसके शेयर्स बीएसई पर सूचीबद्ध किए गए।
  • इस कंपनी ने 11 अक्टूबर, 2017 को 11,372 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था।
  • यह विगत सात वर्षों में कोल इंडिया (15,200 करोड़ रुपये) और रिलायंस पॉवर (11,700 करोड़ रुपये) के बाद का सबसे बड़ आईपीओ है।
  • एनएसई पर जीआईसी का शेयर 6.8 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सूचीबद्ध हुआ है।
  • एनएसई पर इस कंपनी का शेयर 850 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर सूचीबद्ध किया गया।
  • सूचीबद्ध होने के लिए जीआईसी का इश्यू प्राइस 912 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था।

संबंधित लिंक
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/gic-re-makes-tepid-debut-on-d-st-lists-at-6-8-discount-over-issue-price/articleshow/61214447.cms
http://www.financialexpress.com/market/gic-re-share-price-falls-on-listing-trading-at-6-discount-to-ipo-price-on-stock-market-debut/905595/
http://www.thehindu.com/business/markets/general-insurance-shares-to-be-listed-on-nse-today/article19916827.ece
http://www.bseindia.com/markets/MarketInfo/DispNoticesNCirculars.aspx?Noticeid=%7B1A9A6E79-508E-4DD3-A3A6-D6935BD35C46%7D&noticeno=20171024-36&dt=10/24/2017&icount=36&totcount=40&flag=0