उपभोक्ता संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन

Shri Narendra Modi to inaugurate International Conference on Consumer Protection 2017

प्रश्न-हाल ही में उपभोक्ता संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जिनेवा
(b) रोम
(c) नई दिल्ली
(d) मनीला
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26-27 अक्टूबर, 2017 के मध्य नई दिल्ली में आयोजित उपभोक्ता संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।
  • यह पहला अवसर है जब भारत द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर क्षेत्र के देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • दो दिवसीय इस सम्मेलन में छह सत्र आयोजित हुए जिनमें उपभोक्ता संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
  • सम्मेलन में भारत और विभिन्न देशों के विशेषज्ञों ने अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए।
  • इस सम्मेलन में चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित दक्षिण-पूर्व एशिया के 22 देशों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=172004
http://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/pm-to-open-global-meet-on-consumer-protection/article9924132.ece
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-address-at-international-conference-on-consumer-protection/
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171928