दिल्ली सरकार और सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार में समझौता

Delhi CM signs MoU with Seoul Metropolitan Govt

प्रश्न-हाल ही में दिल्ली सरकार और सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार के मध्य ‘मैत्री और सहयोग समझौते’ पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते के तहत दोनों शहर पर्यावरण, परिवहन, पर्यटन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित कितने क्षेत्रों में सुधार हेतु विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेंगे?
(a)  9 क्षेत्रों में
(b) 10 क्षेत्रों में
(c)  11 क्षेत्रों में
(d) 12 क्षेत्रों में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2018 को दिल्ली सरकार और सियोल मेट्रोपॉलिटन सरकार के मध्य ‘मैत्री और समझौते’ पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते के तहत दोनों शहर पर्यावरण, परिवहन, पर्यटन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सार्वजनिक स्वास्थ्य सहित 12 क्षेत्रों में सुधार हेतु विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेंगे।
  • इस समझौते पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सियोल के मेयर पार्क वॉन-सून ने सियोल (दक्षिण कोरिया की राधानी) में हस्ताक्षर किए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=352853
https://www.moneycontrol.com/news/trends/current-affairs-trends/delhi-cm-arvind-kejriwal-to-visit-south-korea-to-sign-agreements-with-seoul-metropolitan-government-2917521.html