जम्मू एवं कश्मीर खुले में शौच से मुक्त

J&K declared Open Defecation Free

प्रश्न-हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया। इस राज्य में कुल कितने जिले हैं?
(a) 15
(b) 18
(c) 20
(d) 22
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 सितंबर, 2018 को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया।
  • यह राज्य 100 प्रतिशत स्वच्छता कवरेज हासिल करके 1 वर्ष पूर्व ही ओडीएफ राज्य बन गया।
  • स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दिशानिर्देशानुसार राज्य में सभी 22 जिले, 4,171 ग्राम पंचायतें और 7,565 गांव खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुके हैं।
  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य में 1.1 मिलियन व्यक्तिगत घरेलू शौचालय और 1350 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का निर्माण किया गया है।
  • राज्यपाल ने श्रीनगर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभारंभ भी किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=352919
https://www.ndtv.com/india-news/jammu-and-kashmir-declared-open-defecation-free-1917120