इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर द्वारा संन्यास की घोषणा

James Foster retires, coaching career beckons

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड के किस पूर्व विकेटकीपर द्वारा अंतिम सत्र के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की गई है?
(a)  जॉनी बैरिस्टो
(b)  मैट प्रायर
(c)  जेम्स फोस्टर
(d)  टिम एम्ब्रोस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2018 को एसेक्स काउंटी क्लब और इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर ने अंतिम सत्र के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • फोस्टर का एसेक्स के साथ किया गया अनुबंध समाप्त हो चुका है।
  • विकेटकीपर जेम्स फोस्टर ने वर्ष 2001 में मोहाली में भारत के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।
  • फोस्टर का अंतरराष्ट्रीय कैरियर एक नजर में-
  • टेस्ट-7 मैच, 12 पारियों में 34.55 के औसत से 226 रन, उच्चतम स्कोर 48 रन।
  • एकदिवसीय-11 मैच, 6 पारियों में 57.74 के औसत से 41 रन, उच्चतम स्कोर 13 रन।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 5 मैच, 5 पारियों में 115.62 के औसत से 37 रन, उच्चतम स्कोर 14 रन (नाबाद)।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/24671183/james-foster-retires,-coaching-career-beckons
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/12877.html