वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्द्धन योजना

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्द्धन योजना के अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग द्वारा कितने हेक्टेयर तक के परंपरागत रूप से निर्मित सामुदायिक तालाबों का पुनर्विकास एवं प्रबंधन किया जाएगा?
(a) 1-2 हेक्टेयर
(b) 1-3 हेक्टेयर
(c) 1-4 हेक्टेयर
(d) 1-5 हेक्टेयर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 से ‘वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवर्द्धन’ योजना के क्रियान्वयन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजनान्तर्गत लघु सिंचाई विभाग द्वारा 1 हेक्टेयर-5 हेक्टेयर तक के परंपरागत रूप से निर्मित सामुदायिक तालाबों का पुनर्विकास एवं प्रबंधन किया जाएगा।
  • भू-जल मिशन के अंतर्गत चिह्नित विकास खंडों में यह कार्य कराए जाएंगे।
  • अनिवार्यतः पानी पंचायत का गठन प्रत्येक तालाब के संरक्षण एवं देखभाल हेतु किया जाएगा।
  • तालाब को विकसित करने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत को इसे सौंप दिया जाएगा।
  • तालाब के बंधों पर वृक्षारोपण का कार्य मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत, पानी पंचायत के सहयोग से करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b979777-464c-425c-8240-36930af72573.pdf
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-rain-water-harvesting-progreamme-aproved-by-cabinet-2168319.html