दिल्ली में पीएमयूवाई योजना की शुरूआत

प्रश्न-हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत की। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) दिल्ली में इस योजना की शुरूआत 8 अप्रैल, 2018 को हुई
(b) योजनांतर्गत दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के परिवारों को नए एलपीजी कनेक्शन और सिलेंडर वितरित किए जाएंगे
(c) इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लगभग 500 एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए
(d) योजनान्तर्गत वर्ष 2020 तक पूरे देश में 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना लक्षित है
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द प्रधान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) की शुरूआत की।
  • इस योजना के तहत दिल्ली में लाभार्थियों (गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी के परिवारों) को नए एलपीजी कनेक्शन और सिलेंडर वितरित किए जाएंगे।
  • इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने लगभग 400 एलपीजी कनेक्शन गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी (बीपीएल) के परिवारों को सौंपे।
  • प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख महिलाओं की मृत्यु घरेलू प्रदूषण के कारण होती है।
  • इस योजना का उद्देश्य रसोई घरों से वायु प्रदूषण खत्म करना और गरीब परिवारों की महिलाओं को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल ईंधन उपलब्ध कराना है।
  • योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 तक पूरे देश में 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना लक्षित है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ani/dharmendra-pradhan-launches-pmuy-scheme-in-delhi-118040800086_1.html
https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/oil-and-gas/oil-minister-dharmendra-pradhan-launches-pmuy-scheme-in-delhi/63663688
http://www.abplive.in/india-news/dharmendra-pradhan-launches-pmuy-scheme-in-delhi-680604