दिल्ली आदि महोत्सव

Delhi Aadi Mahotsav
प्रश्न-महानगरों तथा राज्यों की राजधानियों के बाजारों तक जनजातीय उस्ताद शिल्पकारों और महिलाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने हेतु किस संगठन ने ‘आदि महोत्सव-राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव’ के आयोजन की नई अवधारणा का सूत्रपात किया है?
(a) ट्राइफेड
(b) ट्राइडेट
(c) ट्राइसेम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जनजातीय कार्य मंत्रालय के ‘ट्राइफेड’ संगठन के तत्वाधान में ‘दिल्ली आदि महोत्सव’ का आयोजन 16 से 30 नवंबर, 2019 के बीच दिल्ली-हाट में किया जाएगा।
  • इस महोत्सव का विषय (Theme) ‘आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की आत्मा का उत्सव’ है।
  • इनमें से 8 उत्सव शिमला, ऊटी, लेह-लद्दाख, विशाखापत्तनम, नोएडा, इंदौर, पुणे और भुवनेश्वर में आयोजित हो चुके हैं और इनमें लगभग 900 जनजातीय शिल्पकारों ने हिस्सा लिया व 5 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194237

http://www.uniindia.com/amit-shah-to-inaugurate-15-day-aadi-mahotsav-2019-at-dilli-haat/india/news/1791210.html