दार्जिलिंग चिड़ियाघर

Darjeeling zoo to welcome snow leopard from Britain

प्रश्न-दार्जिलिंग चिड़ियाघर (Zoo) द्वारा ब्रिटेन से लाये जा रहे हिम तेंदुए (Snow leopard) को क्या नाम दिया गया है?
(a) मकालू
(b) विठना
(c) काशी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जून, 2016 को जारी समाचार विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित पद्मजा नायडू हिमालयन जूलोजिकल पार्क (PNHZP) ब्रिटेन से एक दो वर्षीय हिम तेंदुआ (Snow Leopard) प्राप्त करेगा।
  • तेंदुए को प्रजनन संरक्षण कार्यक्रम (Breeding Conservation Programme) के तहत लाया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम के तहत जुलोजिकल पार्क को कुल नौ हिम तेंदुए प्राप्त होंगे उनमें केवल एक नर तेंदुआ होगा।
  • 24 जून को उनमें से एक तेंदुआ कोलकत्ता विमान द्वारा पहुंचा। इस हिम तेंदुए को ‘मकालू’ नाम दिया गया है।
  • इसे ब्रिटेन के डडले जूलोजिकल गार्डेन (Dudley Zoological Gardens: DZG) से लाया गया।
  • ध्यातव्य है कि पद्मजा नायडू पार्क (PNHZP) में हिम तेंदुए के लिए प्रजनन परियोजना 1983 में शुरू की गयी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thestatesman.com/news/northeast/darjeeling-zoo-to-welcome-snow-leopard-from-britain/150073.html
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/darjeeling-zoo-to-receivesnow-leopard-from-london/article8765413.ece
http://www.business-standard.com/article/news-ians/darjeeling-zoo-to-welcome-snow-leopard-from-britain-116062300751_1.html