गुडनी जोहान्सन

Icelandic presidential election, 2016

प्रश्न-इनमें से किसे हाल ही में आइसलैंड का राष्ट्रपति चुना गया?
(a) गुडनी जोहान्सन
(b) ओलाफुर ग्रिमसन
(c) एलिजा रीडू
(d) डेनियल मिलर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2016 को गुडनी जोहान्सन आइसलैंड के नये राष्ट्रपति चुने गये।
  • वह 1 अगस्त, 2016 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
  • वे ओलाफुर ग्रिमसन का स्थान लेंगे जो 1996 से इस पद पर बने हैं।
  • उन्हें 39.1% मत प्राप्त हुए। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी हाला टॉमसडाटिर को 29.9% मत प्राप्त हुए।
  • गुडनी आइसलैंड विश्वविद्यालय में इतिहास के प्राध्यापक थे। वह किसी भी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं थे।
  • अपने चुनाव प्रचार में उन्होंने ऐसे सांविधानिक प्रावधान की वकालत की जिसमें नागरिकों को जनमत संग्रह के पहल का अधिकार हासिल हो।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://gudnith.is/en/biography/
http://icelandreview.com/news/2016/06/27/gudni-th-johannesson-elected-president-iceland
http://icelandmonitor.mbl.is/news/politics_and_society/2016/06/26/breaking_iceland_elects_new_president/