दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार, 2018

प्रश्न-29 अप्रैल, 2018 को दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार, 2018 का वितरण किया गया। इसमें किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) आमिर खान
(b) अक्षय कुमार
(c) सलमान खान
(d) शाहरुख खान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अप्रैल, 2018 को मुंबई में आयोजित एक समारोह में ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार, 2018’ का वितरण किया गया।
  • इसमें प्रदान किए गए प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं-
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-अक्षय कुमार (फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ के लिए।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-भूमि पेडनेकर (फिल्म ‘टॉयलट एक प्रेम कथा’ के लिए)
  • प्रमुख भूमिका हेतु सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-सोनम कपूर (फिल्म ‘पैडमैन’ हेतु)
  • सर्वश्रेष्ठ बहुमुखी (Versatile) अभिनेत्री-मनीषा कोइराला।
  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड-राकेश रोशन।
  • सरस्वतीबाई दादा साहेब फाल्के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लाइफटाइम) अवॉर्ड-फरीदा जलाल।
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक-अरमान मलिक।
  • सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका-नीति मोहन।
  • सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक-कोंकणा सेन शर्मा।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/photos/entertainment-gallery/dadasaheb-phalke-film-foundation-awards-2018-manisha-koirala-konkona-sensharma-farida-jalal-5157006/
http://www.bollywoodlife.com/news-gossip/16th-dadasaheb-phalke-film-foundation-awards-akshay-kumar-sonam-kapoor-bhumi-pednekar-win-big/