दल-बदल कानून पर पुनर्विचार के लिए समिति

प्रश्न – जनवरी‚ 2024 में दल-बदल कानून पर पुर्नविचार के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन करने की घोषणा की गई?
(a) अनुराग ठाकुर (b) रामनाथ कोविंद
(c) राहुल नार्वेकर (d) वेंकैया नायडू
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची जिसे ’दल-बदल विरोधी अधिनियम’ के नाम से जाना जाता है।
  • जिसे 52वें संशोधन अधिनियम‚ 1985 के माध्यम से संविधान में शामिल किया गया था।
  • यह कानून एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने पर संसद सदस्यों तथा विधानसभा सदस्यों को दंडित करता है।
  • वर्ष 1985 के अधिनियम के अनुसार‚ किसी राजनीतिक दल के एक-तिहाई निर्वाचित सदस्यों द्वारा ’दल-बदल’ को ’विलय’ माना जाता था।
  • लेकिन‚ 91वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम‚ 2003 द्वारा इसमें बदलाव कर दिया गया और अब कानून की नजर में वैधता के लिए किसी पार्टी के कम-से-कम दो-तिहाई सदस्यों को ’विलय’ के पक्ष में होना अनिवार्य है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/mumbai/narwekar-to-head-panel-to-review-anti-defection-law/articleshow/107214389.cms

https://www.deccanherald.com/india/maharashtra-speaker-to-preside-over-review-committee-of-anti-defection-law-2868358