दयालुता पर पहला विश्व युवा सम्मेलन

प्रश्न-20-23 अगस्त, 2019 के मध्य दयालुता पर पहले विश्व युवा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) ढाका
(b) नई दिल्ली
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20-23 अगस्त, 2019 के मध्य दयालुता पर पहले विश्व युवा सम्मेलन (World Youth Conference of Kindness) का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य समारोह 23 अगस्त, 2019 को आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से यूनेस्को, महात्मा गांधी शांति और सतत विकास शिक्षा संस्थान तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य-युवाओं में सहानुभूति, सद्भावना एवं जागरूकता की भावना जाग्रत करना था, जिससे युवा अपने आप में परिवर्तन ला सकें और अपने समुदायों में स्थायी शांति का माहौल बना सकें।
  • सम्मेलन में 27 देशों के युवा प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)- वसुधैव कुटुम्बकम : गांधी फॉर द कंटेपोररी वर्ल्ड (1) ‘महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ का जश्न’ (Vasudhaiva Kutumbkam : Gandhi for the Contemporary World (1) ‘Celebrating the 150th Aniversary of Mahatma Gandhi) था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें
https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/first-ever-world-youth-conference-for-kindness-held/article29238159.ece
http://ddnews.gov.in/national/president-inaugurates-first-world-youth-conference-kindness