एडब्ल्यू एचओ और टाटा रियल्टी एंड हाउसिंग में समझौता

प्रश्न-22 अगस्त, 2019 को भारतीय सेना और टाटा रियल्टी एंड हाउसिंग के मध्य हुए समझौता-ज्ञापन के तहत टाटा रियल्टी पैन इंडिया की परियोजनाओं में 13 ‘रेडी टू मूव इन’ आवासीय इकाइयों की खरीददारी पर भारतीय सैन्य कर्मियों को तत्काल कितनी छूट प्रदान की जाएगी?
(a) 5-10 प्रतिशत
(b) 8-12 प्रतिशत
(c) 11-27 प्रतिशत
(d) 10-25 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2019 को भारतीय सेना और टाटा रियल्टी एंड हाउसिंग के मध्य एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत गुरुग्राम, चेन्नई, बंगलुरू, पुणे सहित 10 शहरों में विस्तारित टाटा रियल्टी पैन इंडिया की परियोजनाओं में 13 ‘रेडी टू मूव इन’ आवासीय इकाइयों को भारतीय सेना के कर्मी तत्काल खरीद सकते हैं।
  • इन आवासीय इकाइयों की खरीद पर भारतीय सेना के कर्मियों को तत्काल 11-27 प्रतिशत तक की छूट प्रदत्त होगी।
  • आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) सैनिकों के लिए घर निर्माण करने के बजाय रियायती दरों पर निजी बिल्डरों से घरों की खरीददारी करने की सुविधा उपलब्ध कराएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192776