सीवीसी द्वारा 50 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी की जांच हेतु एबीबीएफ गठित

ABBF constituted to investigate bank fraud of over Rs 50 crore by CVC
प्रश्न-25 अगस्त, 2019 को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी की जांच एवं कार्यवाही के विषय में सिफारिश हेतु किसकी अध्यक्षता में बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित सलाहकार बोर्ड (ABBF) का गठन किया।
(a) टी.एम. भसीन
(b) रघुराम राजन
(c) के.वी. चौधरी
(d) तपन रॉय
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25 अगस्त, 2019 को केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी की जांच एवं कार्यवाही के विषय में सिफारिश हेतु ‘बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित सलाहकार बोर्ड (ABBF) का गठन किया।
  • पूर्व सतर्कता आयुक्त टी.एम. भशीन इसके अध्यक्ष होंगे।
  • आरबीआई के परामर्श से गठित एबीबीएफ धोखाधड़ी के सभी मामलों की प्राथमिक स्तर पर जांच करेगा।
  • इस बोर्ड में पूर्व शहरी विकास सचिव मधुसूदन प्रसाद, सीमा सुरक्षा बल के पूर्व महानिदेशक डी.के. पाठक और आंध्र बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक एवं सीईओ सुरेश एन. पटेल को सदस्य बनाया गया है।
  • यह चार सदस्यीय बोर्ड सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी में महाप्रबंधक और ऊपर के स्तर के अधिकारियों की संलिप्तता वाले मामलों की जांच करेगा।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक 50 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले को बोर्ड को भेजेंगे।
  • बोर्ड की सिफारिश या सुझाव के बाद संबंधित बैंक मामले में आगे की कार्रवाही करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/cvc-sets-up-panel-to-probe-bank-fraud/article29253856.ece

https://www.businesstoday.in/current/policy/cvc-forms-committee-to-examine-bank-frauds-above-rs-50-crore-recommend-action/story/375233.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/cvc-sets-up-panel-to-examine-bank-frauds/articleshow/70811266.cms