दक्षिण कोरियाई बैंकों में बिटक्वाइन प्रतिबंधित

South Korea bans its banks from dealing in bitcoin

प्रश्न-हाल ही में किस पूर्वी एशिया के देश ने अपने बैंकों को बिटक्वाइन डीलिंग में रोक का आदेश जारी किया है?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) ताइवान
(d) मकाऊ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2017 को दक्षिण कोरिया ने अपने बैंकों को बिटक्वाइन में लेन-देन से मना कर दिया है।
  • 2009 से प्रारंभ बिटक्वाइन वर्चुअल करेंसी का इस्तेमाल कर दुनिया के किसी कोने में किसी व्यक्ति को पेमेंट किया जा सकता है।
  • विशेष बात यह है कि इस भुगतान के लिए किसी बैंक को माध्यम बनाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
  • बिटक्वाइन का इस्तेमाल पीयर टू पीयर टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसका मतलब है कि बिटक्वाइन ट्रांजैक्शन (लेन-देन) दो कंप्यूटरों के बीच किया जा सकता है।
  • बिटक्वाइन का विकास सातोशी नकामोतो नामक अभियंता ने किया है। सातोशी का यह छ्दम नाम है।
  • 1 बिटक्वाइन = 10,00,00,000 (10 करोड़) सातोशी होता है।
  • दक्षिण कोरिया ने अपने वित्तीय संस्थानों (बैंकों) को इस वर्चुअल करेंसी में लेन-देन करने से रोक दिया है।
  • उसने अप्रत्याशित और लगातार तेजी आने के कारण बुलबुला पैदा होने के जोखिम को देखते हुए यह कदम उठाया है।
  • जिन देशों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोग अधिक हैं, वहां इस वर्चुअल करेंसी का लेन-देन अधिक हो रहा है।
  • अनुमान है कि दक्षिण कोरिया में दस लाख लोगों के पास बिटक्वाइन है।
  • जिनमें तमाम छोटे निवेशक भी शामिल हैं।
  • वहां इसकी मांग अधिक होने के कारण कीमत अमेरिका के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक है।
  • इस साल दुनियाभर में बिटक्वाइन की कीमतें बढ़ी हैं।
  • जनवरी में इसकी कीमत 1000 डॉलर से भी कम थी। जबकि दिसंबर, 2017 के दूसरे सप्ताह इसकी कीमत 17,000 डॉलर तक जा चुकी है।

संबंधित लिंक
https://news.bitcoin.com/south-korean-banks-crypto-accounts-government-plans-a-ban/
https://economictimes.indiatimes.com/news/international/business/south-korea-bans-its-banks-from-dealing-in-bitcoin/articleshow/62052999.cms
https://en.wikipedia.org/wiki/Bitcoin