तहसील स्तरीय समेकित गांव निधि का गठन

Formation of Tehsil Level Integrated Village Fund uttar pradesh

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की किस धारा की उपधारा (5) के अधीन प्रत्येक तहसील पर तहसील स्तरीय समेकित गांव निधि का गठन किया जा रहा है?
(a) धारा 62
(b) धारा 65
(c) धारा 69
(d) धारा 72
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा तहसील स्तरीय समेकित गांव निधि के गठन को मंजूरी प्रदान की गई।
  • सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 69 की उपधारा (5) के अधीन प्रत्येक तहसील पर तहसील स्तरीय समेकित गांव निधि का गठन किया जा रहा है।
  • उत्तरा प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 69 के अंतर्गत गांव निधि से समेकित गांव निधि में जमा की जाने वाली धनराशि गांव निधि में जमा धनराशि का 25 प्रतिशत निर्धारित है।
  • उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा 68 (1) के अधीन जमा होने वाली धनराशि में से 2/5 भाग समेकित जिला गांव निधि में और 3/5 भाग समेकित तहसील गांव निधि हेतु निर्धारित की गई है।
  • उक्त संहिता की धारा 68 (1) के परन्तुक के आलोक में धारा 68 के अधीन प्राप्त होने वाली क्षतियों या प्रतिकर की धनराशि का 50 प्रतिशत समेकित जिला गांव निधि और 50 प्रतिशत तहसील स्तरीय समेकित गांव निधि में जमा किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=836