दक्षिण एशिया का सबसे ऊंचा टॉवर

Sri Lanka unveils South Asia’s tallest tower, funded by China
प्रश्न-हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहां पर दक्षिण एशिया के सबसे ऊंचे टॉवर का उद्घाटन किया?
(a) कोलंबो
(b) कैंडी
(c) गाले
(d) जाफना
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 सितंबर, 2019 को श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने कोलंबो में दक्षिण एशिया के सबसे ऊंचे टॉवर ‘लोटस टॉवर’ का उद्घाटन किया।
  • उक्त टॉवर की लागत 100 मिलियन डॉलर है, जिसके 80 प्रतिशत का वित्तपोषण चीन द्वारा ‘बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव’ (BRI) के तहत किया गया है।
  • लोटस टॉवर 356 मीटर ऊंचा है, जिसमें टेलीविजन टॉवर, होटल, दूरसंचार संग्रहालय, ऑडिटोरियम आदि शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि चीन एवं श्रीलंका के मध्य वर्ष 2012 में लोटस टॉवर के निर्माण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/international/sri-lanka-unveils-south-asias-tallest-tower-funded-by-china/article29434204.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/world/south-asia/sri-lanka-unveils-south-asias-tallest-tower-funded-by-china/articleshow/71159759.cms

https://www.reuters.com/article/us-sri-lanka-tower/opening-of-sri-lankas-tallest-tower-marred-by-corruption-allegation-idUSKBN1W123I