पोलैंडवासियों का स्मृति स्तंभ

Memorial to Polish refugees to be unveiled in Kolhapur
प्रश्न-हाल ही में पोलैंड के उप विदेश मंत्री ने पोलैंडवासियों की स्मृति में स्मारक स्तंभ का उद्घाटन किया?
(a) कोल्हापुर
(b) सोलापुर
(c) नागपुर
(d) पुणे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 सितंबर को महाराष्ट्र राज्य के कोल्हापुर जिले के वालीवेड (Valivade) गांव में पोलैंड के उप विदेश मंत्री मार्सिन प्राजीडैक्ज ने पोलैंड के नागरिकों की स्मृति में एक ‘स्मारक स्तंभ’ का उद्घाटन किया।
  • ध्यातव्य है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1942-1948 के मध्य वालीवेड (कोल्हापुर) में लगभग 5000 पोलैंडवासी शरणार्थी के रूप में निवास किए थे।
  • उक्त अवधि के दौरान वालीवेड में अपना बचपन बिताने वाले पोलैंड के नागरिक अपने बचपन की याद ताजा करने के लिए 13-15 सितंबर, 2019 के मध्य तीन दिन वहां रुके।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/memorial-to-polish-refugees-to-be-unveiled-in-kolhapur/article29412737.ece

http://polishinstitute.in/polish-refugees-from-world-war-ii-honored-in-valivade/

https://www.business-standard.com/article/news-ani/kolhapur-polish-minister-unveils-memorial-pillar-to-mark-arrival-of-refugees-during-world-war-ii-119091500082_1.html

https://www.aninews.in/news/world/asia/kolhapur-polish-minister-unveils-memorial-pillar-to-mark-arrival-of-refugees-during-world-war-ii20190915051011/