दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ के पूर्व प्रमुख को नौ वर्ष की जेल

Fifa corruption Paraguay's Juan Angel Napout jailed for nine years

प्रश्न-हाल ही में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ के पूर्व प्रमुख को नौ वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है। वे कौन हैं?
(a)  जोस मारिया मारिन
(b) डोनाल्ड क्रैम्प
(c)  जुआन एंजेल नैपोट
(d) डेविड जॉन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2018 को जिला जज पामेला चेन (न्यूयॉर्क) ने दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ के पूर्व प्रमुख जुआन एंजेल नैपोट को फीफा भ्रष्टाचार मामले में शामिल रहने के लिए नौ वर्ष जेल की सजा सुनाई है।
  • 60 वर्षीय नैपोट को 10 लाख डॉलर जुर्माने के साथ रिश्वत के रूप में ली गई 3.37 मिलियन डॉलर की धनराशि लौटाने का भी आदेश दिया गया है।
  • नैपोट वर्ष 2007 से 2014 तक पराग्वे फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे थे।
  • इसी भ्रष्टाचार मामले में कुछ दिन पहले ब्राजील फुटबॉल फेडरेशन के पूर्व प्रमुख जोस मारिया मारिन को चार वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है

संबंधित लिंक…
https://www.bbc.com/sport/football/45347241
https://en.wikipedia.org/wiki/Juan_%C3%81ngel_Napout