आईएएएफ परिषद सदस्य ट्रैक एवं फील्ड से आजीवन प्रतिबंधित

IAAF Council member David Okeyo banned for life

प्रश्न-हाल ही में आईएएएफ आचार संहिता बोर्ड ने परिषद के किस सदस्य को ट्रैक एवं फील्ड से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है?
(a) डेविड ओकेयो
(b) निक जॉनसन
(c) डेविड एंटोनियो
(d) जॉन रैम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2018 को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) की आचार संहिता बोर्ड ने IAAF परिषद के सदस्य डेविड ओकेयो को नाइक (Nike) द्वारा दी गई हजारों डॉलर की प्रायोजक राशि निजी हित के लिए इस्तेमाल करने के कारण ट्रैक एवं फील्ड से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है।
  • उन्हें वर्ष 2015 में निलंबित कर दिया गया था।
  • ओकेयो को IAAF परिषद सदस्य से भी बाहर कर दिया गया है।
  • वह कीनिया ट्रैक महासंघ के महासचिव और उपाध्यक्ष भी रहे थे।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/athletics/iaaf-council-member-david-okeyo-banned-for-life/articleshow/65607504.cms
http://www.espn.in/olympics/trackandfield/story/_/id/24520840/iaaf-council-member-david-okeyo-banned-life