थाइलैंड जनमत संग्रह : सैन्य समर्पित संविधान को मंजूरी

Thai constitutional referendum, 2016

प्रश्न-अभी हाल ही में किस देश में जनमत संग्रह द्वारा सैन्य समर्थित नये संविधान को मंजूरी प्रदान की गई हैं?
(a) थाईलैंड
(b) म्यांमार
(c) इंडोनेशिया
(d) मिस्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 अगस्त, 2016 को हुए जनमत संग्रह में थाइलैंड की जनता ने सैन्य समर्थित नये संविधान को मंजूरी प्रदान की।
  • जनमत संग्रह के परिणाम 10 अगस्त, 2016 को थाइलैंड के चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गये।
  • नये संविधान को मंजूरी प्राप्त होने के बाद अगले वर्ष चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
  • उल्लेखनीय है कि थाइलैंड के मतदाताओं द्वारा दो वर्ष पहले सरकार को सेना द्वारा अपदस्थ किए जाने के उपरांत पहली बार मतदान किया गया है।
  • थाइलैंड के चुनाव आयोग के अनुसार 61.35 प्रतिशत मतदाताओं ने नये संविधान को स्वीकृति प्रदान की।
  • गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCS) के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों को उदार बनाने की

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bangkokpost.com/news/politics/1058026/official-charter-referendum-figures-posted
http://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/thai-referendum-military-written-constitution-approved/articleshow/53592157.cms
http://www.bbc.com/news/world-asia-36972396
http://www.nytimes.com/2016/08/08/world/asia/thailand-constitution-referendum.html?_r=0