त्वरित ओवरड्राफ्ट सुविधा ‘इंस्टाओडी’

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक द्वारा त्वरित ओवर ड्राफ्ट सुविधा ‘इंस्टाओडी’ (instaOD) शुरू की गई है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एक्सिस बैंक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 मार्च, 2018 को देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम) एंटरप्राइजेज ग्राहकों के लिए त्वरित ओवरड्राफ्ट सुविधा इंस्टाओडी (InstaOD) शुरू किए जाने की घोषणा की।
  • यह सुविधा शाखाओं का दौरा किए बिना और कागजी दस्तावेज जमा करवाए बिना ऑनलाइन उपयोग की जा सकती है।
  • वर्तमान में यह सुविधा केवल इस बैंक के कुछ पूर्व-योग्य चालू खाता ग्राहकों के लिए शुरू की गई है।
  • पूर्व-योग्य ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके कहीं भी किसी भी समय एक वर्ष में 15 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • आईसीआईसीआई बैंक की वर्तमान एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर हैं।

संबंधित लिंक
https://www.icicibank.com/aboutus/article.page?identifier=news-icici-bank-announces-launch-of-instaod-the-countrys-first-online-and-instant-overdraft-facility-for-msmes-20181303113600093