तेलंगाना

Telangana becomes first State to make gender education compulsory

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस राज्य ने स्नातक स्तर पर लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य किया?
(a) तेलंगाना
(b) सीमान्ध्र
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • तेलंगाना ने लैंगिक समानता लाने के उद्देश्य से राज्य में स्नातक स्तर पर लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य कर दिया है।
  • लैंगिक शिक्षा को स्नातक स्तर पर अनिवार्य करने वाला तेलंगाना भारत का प्रथम राज्य है।
  • इसी उद्देश्य से उसने एक द्विभाषी किताब- ‘Towards a world of equals’ (एक समान विश्व की ओर) का विमोचन किया।
  • इस पुस्तक को एक पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इंजीनियरिंग कालेजों में प्रारंभ किया गया है। ये सभी इंजीनियरिंग कॉलेज जवाहर लाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय हैदराबाद से सम्बद्ध हैं।
  • यह पुस्तक सरल एवं सुबोध भाषा में लिखी गयी है जिससे कि स्नातक स्तर के छात्र समझ सकें।
  • इस पुस्तक में महिला अपराध के साथ-साथ समान व्यवहार के सभी पहलुओं पर चर्चा की गयी है।
  • विश्व में महिलाओं द्वारा आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में किये गये कार्यों के साथ ही साथ महिलाओं द्वारा किये गये आंदोलनों, एफ्रो अमेरिकी, कैरीबियाई, दलित और अल्पसंख्यक महिलाओं के आंदोलनों की जानकारी इस पुस्तक में उपलब्ध कराई गयी है।
  • इस पुस्तक के पाठ्यक्रम को 9 सदस्यों की एक समिति द्वारा तैयार किया गया जिसमें सभी महिलाएं हैं।
  • तेलंगाना सरकार का यह एक प्रशंसनीय कदम है। इससे समाज में महिला-पुरुष के बीच सामंजस्य का विकास होगा और महिला संबंधी अपराधों में उल्लेखनीय कमी होगी।
  • ज्ञातव्य है कि तेलंगाना राज्य का गठन 2 जून, 2014 को हुआ तथा यह भारत का 29 वां राज्य है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/telangana/telangana-becomes-first-state-to-make-gender-education-compulsory/article8089730.ece
http://aajtak.intoday.in/education/story/telangana-becomes-first-state-to-make-gender-education-compulsory-1-850135.html