तेलंगाना में नए जिलों के सृजन के लिए मसौदा अधिसूचना जारी

Telangana Government has released the preliminary notification on Formation Re Organization of new Districts

प्रश्न-तेलंगाना राज्य सरकार ने 22 अगस्त, 2016 को जारी मसौदे के अनुसार राज्य में कितने नए जिले सृजित करने का प्रस्ताव रखा है?
(a) 14
(b) 15
(c) 16
(d) 17
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 अगस्त, 2016 को तेलंगाना सरकार ने राज्य में सार्वजनिक और प्रशासनिक सुविधा के लिए 17 नए जिलों को सृजित करने का मसौदा अधिसूचना जारी किया है।
  • सरकार इस पुनर्गठन के लिए तेलंगाना जिला निर्माण अधिनियम 1974 का सहारा लेगी।
  • राज्य सरकार राज्य के इस पुनर्गठन (Re-Organisation) को अक्टूबर 2016 तक पूरा करना चाहती है।
  • इस पुनर्गठन के पश्चात राज्य में कुल जिलों की संख्या 27 हो जाएगी।
  • राज्य में मंडलों और राजस्व मंडलों की संख्या भी बढ़ जाएगी।
  • इस पुनर्गठन से राज्य के लोगों की जिला मुख्यालयों तक पहुंच आसान हो जाएगी।
  • वर्तमान में राज्य के अधिकांश जिला मुख्यालयों की दूरी अधिकांश स्थानों से काफी दूर है।
  • मसौदा प्रस्ताव पर अगले माह तक लोगों से विचार तथा सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
  • इसके बाद राज्य के पुनर्गठन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/telangana-issues-draft-notification-for-reorganisation-of-districts-2991498/
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/telangana-issues-draft-notification-on-new-districts/article9018000.ece
http://cm.telangana.gov.in/jsp/mediaGallery/press_869_23-08-2016-02-42-33.pdf
http://newdistrictsformation.telangana.gov.in/FirstPage.do