महाराष्ट्र सरकार द्वारा 10 क्षेत्रीय हवाई अड्डों का विकास

Union Ministry of Civil Aviation, Government of Maharashtra and Airports Authority of India sign MOU on Regional Connectivity Scheme

प्रश्न-अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के साथ 10 क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। उपर्युक्त प्रश्न में 10 हवाई अड्डों की स्थापना से संबंधित स्थल में कौन स्थल शामिल नहीं है?
(a)कोल्हापुर
(b)शिरडी
(c)अमरावती
(d)पुणे
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 अगस्त, 2016 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा नागर विमानन मंत्रालय और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ 10 क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन पर नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
  • इन हवाई अड्डों का विकास राज्य द्वारा केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत किया जाएगा। ऐसा करने वाला महाराष्ट्र प्रथम राज्य है।
  • यह 10 हवाई अड्डा-कोल्हापुर, शिरडी, अमरावती, गोदिया, नासिक, जलगांव, नांदेड़, शोलापुर, रत्नागिरी, और सिंधुदुर्ग में विकसित किया जाएगा।
  • इस समझौते के तहत राज्य इनके विकास में आने वाली लागत का 20 प्रतिशत और केंद्र सरकार शेष लागत (80 प्रतिशत) वहन करेगी।
  • इसके तहत राज्य सरकार द्वारा हवाई ईंधन पर वर्तमान में लागू 10 प्रतिशत स्थानीय निकाय कर (LBT-Local Body Tax) को 10 वर्षों की अवधि के लिए 1 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
  • इस कार्य हेतु राज्य सरकार को भूमि मुफ्त में उपलब्ध करानी होगी।
  • समझौता ज्ञापन के अनुसार इन हवाई अड्डों को सड़कों, रेल, मेट्रो और जलमार्ग के साथ जोड़ा जाएगा।
  • इस कार्य हेतु राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर बिजली, पानी और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
  • उल्लेखनीय है कि सितंबर, 2016 के प्रथम सप्ताह में एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक टीम राजगुरू नगर में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के विकास हेतु प्रारंभिक अध्ययन करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149131
https://twitter.com/Dev_Fadnavis/status/768020827593928704
http://www.businesstoday.in/sectors/aviation/aai-to-develop-10-airports-in-maharashtra/story/236437.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/maharashtra-signs-mou-with-centre-aai-to-develop-10-airports-116082300939_1.html