तृतीय राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन

Third National Dam Safety Conference Held

प्रश्न-तृतीय राष्ट्रीय बांध सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
(a) रुड़की
(b) देहरादून
(c) खड़गपुर
(d) मैसूर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18-19 फरवरी, 2017 को तृतीय राष्ट्रीय बांध सुरक्षा पर आयोजित सम्मेलन रुड़की, उत्तराखंड में संपन्न हुआ।
  • इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय जल आयोग द्वारा उत्तराखंड जल विद्युत निगम एवं आईआईटी रुड़की के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान बांध सुरक्षा के क्षेत्र में प्रमुख चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • जिनका सामना वर्तमान में जारी बांध सुरक्षा एवं पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (DRIP) के कार्यान्वयन में करना पड़ रहा है।
  • सम्मेलन में विभिन्न राष्ट्रीय एवं विदेशी विशेषज्ञों द्वारा ज्ञान, अनुभव, नवोन्मेषन, नवीन प्रौद्योगिकियों आदि को साझा किया गया।
  • इससे बांध डिजाइन, निर्माण, परिचालन एवं रख-रखाव से जुड़ी अनिश्चितताओं को कारगर ढंग से प्रबंधित करने हेतु कार्य नीतियों को आकार देने में और मदद प्राप्त होगी।
  • सम्मेलन में 400 से अधिक शिष्टमंडलों ने भाग लिया।
  • सम्मेलन के दौरान देशी और विदेशी विशेषज्ञों के 70 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
  • इस सम्मेलन में लगभग 40 राष्ट्रीय एवं विदेशी संगठनों द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रौद्योगिकियों, उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित किया गया।
  • इस समारोह में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, नीदरलैंड तथा जर्मनी के पेशेवर व्यक्तियों ने भाग लिया।
  • भारत का लगभग 283 बिलियन क्यूबिक मीटर की कुल भंडारण क्षमता के साथ बड़े बांधों की संख्या के हिसाब से विश्व में चीन और अमेरिका के बाद तीसरा स्थान है।
  • भारत में लगभग 80 प्रतिशत बड़े बांधों की आयु 25 वर्ष से अधिक है।
  • वर्ष 2012 में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने विश्व बैंक की सहायता से 6 वर्षीय बांध सुरक्षा पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (DRIP) की शुरूआत की थी।
  • इसका उद्देश्य संस्थागत सुधारों एवं सुरक्षित तथा वित्तीय रूप से टिकाऊ बांध परिचालनों से संबंधित नियामक उपायों को मजबूत बनाना है।
  • इस परियोजना के तहत भारत के सात राज्यों में 225 बड़ी बांध परियोजनाओं में व्यापक पुनर्वास एवं सुधार का प्रावधान किया गया है।
  • परियोजना का क्रियान्वयन 7 राज्यों यथा झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु तथा उत्तराखंड में किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158555
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158555
http://hdnewsindia.in/post/29577
https://damsafety.in/ecm-includes/PDFs/Conference/3NDSC/3NDSC_Conference%20Brochure_Revised_A3%203Folds-V6%20Final.pdf