तुर्की में जनमत संग्रह

Turkey referendum: Erdogan declares victory

प्रश्न-हाल ही में तुर्की में राष्ट्रपति शासन प्रणाली लागू किए जाने के संदर्भ में कराए गए जनमत संग्रह में राष्ट्रपति रजब तईब इरदुगान ने कितने प्रतिशत मत पाकर जीत हासिल की?
(a) 55.41%
(b) 54.86%
(c) 51.40%
(d) 48.3%
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल,2017 को तुर्की में राष्ट्रपति शासन प्रणाली लागू किए जाने के संदर्भ में कराए गए जनमत संग्रह के परिणाम घोषित किए गए।
  • इस जनमत संग्रह में राष्ट्रपति रजब तईब इरदुगान ने तीन प्रतिशत से भी कम अंतर से जीत हालिस की।
  • इस नई शासन प्रणाली के पक्ष में 51.40 प्रतिशत और विरोध में 48.60 प्रतिशत मत पड़े।
  • ध्यातव्य है कि राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्तियां बढ़ाने को लेकर यह जनमत संग्रह आपातकाल के बीच कराया गया है।
  • नई व्यवस्था के तहत यदि राष्ट्रपति एर्दोगन वर्ष 2019 एवं 2024 के चुनाव में विजेता होते हैं तो 2029 तक राष्ट्रपति रह सकते हैं।
  • नई व्यवस्था नवंबर, 2019 के राष्ट्रपति एवं संसदीय चुनाव के बाद प्रभावी होगी।
  • राष्ट्रपति का शासनकाल पांच वर्ष और अधिकतम दो कार्यकाल होगा।
  • समस्त कार्यकारी शक्तियां राष्ट्रपति के पास होंगी।
  • राष्ट्रपति के पास कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति, आदेश जारी करने, सरकारी अधिकारियों, जजों की नियुक्ति और उनको बर्खास्त करने का अधिकार होगा।
  • इसके अलावा न्यायिक मामलों में हस्तक्षेप, आपातकाल लागू करने और संसद को भंग करने का भी अधिकार होगा।
  • उल्लेखनीय है कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रपति के पास कार्यकारी शक्तियां नहीं हैं।

संबंधित लिंक
http://edition.cnn.com/2017/04/16/europe/turkey-referendum-results-erdogan/
http://edition.cnn.com/2015/11/26/middleeast/recep-tayyip-erdogan-fast-facts/
http://www.aljazeera.com/news/2017/04/turkey-referendum-ak-party-claims-victory-170416162645193.html
http://www.business-standard.com/article/news-ians/turkey-referendum-erdogan-declares-victory-117041700031_1.html