तीसरा हिंद महासागर सम्मेलन, 2018

Indian Ocean conference on August 27, 28

प्रश्न-27-28 अगस्त, 2018 के मध्य तीसरे हिंद महासागर सम्मेलन, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a)  नई दिल्ली
(b) मनीला
(c)  हनोई
(d) बैंकॉक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27-28 अगस्त, 2018 के मध्य ‘तीसरे हिंद महासागर सम्मेलन’ (3rd Indian Ocean Conference), 2018 वियतनाम की राजधानी हनोई में आयोजित किया गया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) -“Building Regional Architectures” था।
  • इसका आयोजन भारत फाउंडेशन द्वारा वियतनाम के राजनयिक अकादमी, एस. राजरत्न स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (RSIS), श्रीलंका और बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज के सहयोग से किया गया।
  • विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

 संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/world-news/vietnam-to-host-indian-ocean-conference-on-august-27-28/1292461/
https://www.mea.gov.in/Speeches-Statements.htm?dtl/30327/Remarks+by+External+Affairs+Minister+at+the+3rd+Indian+Ocean+Conference+Vietnam+August+27+2018
https://timesofindia.indiatimes.com/india/nurturing-peace-stability-in-indian-ocean-priority-for-indias-foreign-policy-sushma-swaraj/articleshow/65575673.cms