तीन हवाई अड्डों को लीज पर देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी

Cabinet approves leasing out 3 major airports of AAI
प्रश्न-3 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के तीन हवाई अड्डों को लीज (पट्टे) पर देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। विकल्प में कौन-सा हवाई अड्डा इसमें शामिल नहीं है?
(a) अहमदाबाद
(b) लखनऊ
(c) मंगलुरु
(d) वाराणसी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तीन हवाई अड्डों को लीज (पट्टे) पर देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन तीन हवाई अड्डों में अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरु हवाई अड्डे शामिल है।
  • AAI द्वारा (प्रति यात्री शुल्क) के आधार पर विजेता का चुनाव किया गया है।
  • इन हवाई अड्डों के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा संचालन, प्रबंधन और विकास हेतु सबसे अधिक बोली लगाई गई है।
  • अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने यह बोली 50 वर्षों की लीज अवधि के लिए लगाई है।
  • इन परियोजनाओं से सार्वजनिक क्षेत्र में आवश्यक निवेशों के दोहन के अलावा वितरण, विशेषज्ञता, उद्यम और व्यावसायिकता में दक्षता प्राप्त होगी।
  • यह हवाई अड्डों का दूसरा सबसे बड़ा निजीकरण है। इसके पूर्व दिल्ली व मुंबई का निजीकरण क्रमशः GMR व GVK कंपनियों द्वारा किया गया था।
  • इससे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के राजस्व में वृद्धि होगी, जिससे उसके द्वारा टियर II और टियर III शहरों में निवेश किया जा सकता है।
  • फरवरी, 2019 में अडानी ग्रुप को जयपुर, गुवाहाटी व तिरुवनन्तपुरम के हवाई अड्डों के संचालन की जिम्मेदारी हो गई थी।
  • इसके अतिरिक्त रोजगार के सृजन और संबंधित बुनियादी ढांचे के संदर्भ में इन क्षेत्रों में आर्थिक विकास हो सकेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/cabinet-approves-leasing-out-three-major-airports-of-airports-authority-of-india/article28272254.ece

https://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-proposal-for-leasing-out-of-three-airports-viz-ahmedabad-lucknow-and-mangaluru-of-airports-authority-of-india-through-public-private-partnership/?comment=disable