तीन तलाक संबंधी विधेयक के मसौदे पर सहमति

U.P. becomes first State to endorse Centre’s triple talaq draft bill

प्रश्न-केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीन तलाक संबंधी विधेयक के मसौदे पर सहमति प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) झारखंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की संपन्न बैठक में तीन तलाक पर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विधेयक के मसौदे पर सहमति प्रदान की गई।
  • तीन तलाक संबंधी विधेयक के मसौदे पर सहमति प्रदान करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है।
  • प्रस्तावित मसौदे में तीन तलाक या तलाक-ए-बिदअत को संज्ञेय ओर गैर-जमानती अपराध करार देते हुए इसके दोषी को तीन वर्ष कैद की सजा का प्रावधान किया गया है।
  • इसके साथ ही पत्नी और उसके आश्रित बच्चों के भरण-पोषण का खर्च भी देना होगा।
  • 22 अगस्त, 2017 को उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था।
  • उच्चतम न्यायालय द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बावजूद देश में तीन तलाक के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने ‘मुस्लिम वीमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज बिल’ का मसौदा तैयार किया है।
  • इस मसौदे को विभिन्न राज्य सरकारों के पास विचारार्थ भेजा गया है।
  • यह मसौदा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी समूह ने तैयार किया है।
  • प्रस्तावित कानून मात्र तलाक-ए-बिदअत की स्थिति में ही लागू होगा।
  • प्रस्तावित विधेयक के तहत ई मेल, एसएमएस तथा व्हाट्सएप सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से दिए गए तीन तालक को गैर-कानूनी माना गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/up-becomes-first-state-to-endorse-centres-triple-talaq-draft-bill/article21275199.ece
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=825