तारक मेहता

Taarak Mehta passed away

प्रश्न-हाल ही में तारक मेहता का निधन हो गया। वह थे-
(a) पर्यावरविद्
(b) वैज्ञानिक
(c) चित्रकार
(d) हास्य लेखक और नाट्य लेखक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2017 को प्रसिद्ध गुजराती हास्य लेखक और नाट्य लेखक तारक मेहता का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
  • उन्हें उनके गुजराती स्तंभ ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ से काफी प्रसिद्धि मिली।
  • उनका स्तंभ सर्वप्रथम वर्ष 1971 में साप्ताहिक पत्रिका ‘चित्रलेखा’ में छपा था।
  • जिसके बाद वर्ष 2008 में इस पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नाम से टीवी शृंखला भी बनी।
  • उन्हें वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा गुजरात साहित्य अकादमी ने उन्हें ‘साहित्य गौरव पुरस्कार’ प्रदान किया था।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/entertainment/television/columnist-tarak-mehta-tv-show-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-dies-in-ahmedabad-4549153/
http://abpnews.abplive.in/india-news/noted-writer-humorist-tarak-mehta-passes-away-at-the-age-of-88-in-ahmedabad-568283
http://naidunia.jagran.com/entertainment/celebs-writer-tarak-mehta-dead-in-ahamdabad-1028755?utm_source=JagranFacebook&utm_medium=Social&utm_campaign=ND_Entertainment_LT_010317